no-arrest-in-dowry-murder-case-family39s-anger-erupts-uproar-in-police-station
no-arrest-in-dowry-murder-case-family39s-anger-erupts-uproar-in-police-station

दहेज हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का फूटा गुस्सा, थाने में किया हंगामा

जोशीमठ, 25 मार्च (हि.स.)। ग्राम पंचायत ल्यारी-थैंणा के सलना गांव में नव विवाहिता की मौत मामले में 23 दिन बीतने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजनों ने गांव व आस-पास की महिलाओं को साथ लेकर थाना जोशीमठ में हंगाम काटा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक भी थाने में मौजूद रहे। मृतका की मां जमुना देवी ने पुलिस प्रशासन पर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि न जाने किन कारणों से अभियुक्तो को बचाया जा रहा है। गौरतलब कि राजस्व पुलिस ने मृतका के पति अरुण सिंह, ससुर कुंवर सिंह, सास बसन्ती देवी, देवर सचिन व सूरज पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला पंजीकृत किया था और जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई थी। संपर्क करने पर एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि पुलिस जांच चल रही है और अतिशीध्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी। एफआईआर के साथ बयान दर्ज हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बीती दो मार्च को उर्गम घाटी के ल्यारी-थैंणा ग्राम पंचायत के सलना गांव में 23 वर्षीय नव विवाहिता ममता का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सभी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। परिजनों ने कहा था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। शादी के बाद से उनकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी। पहले यह मामला राजस्व पुलिस के अधीन था। अब जिलाधिकारी द्वारा मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित कर दिया गया है और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पूरे मामले की विवेचना कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in