nirmal-akhara-distributed-food-items-to-the-needy
nirmal-akhara-distributed-food-items-to-the-needy

निर्मल अखाड़ा ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की ओर से निर्मला छावनी में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि देश को जब भी किसी आपदा की स्थिति का सामना करना पड़ा है, संत समाज ने हमेशा आगे आकर समाज व देश का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी का सामना कर रही है। पूरी दुनिया के साथ भारत में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। महामारी से संक्रमित होने पर लाखों लोगों की असयम ही मृत्यु हो गयी। कोरोना पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए कोविड कर्फ्यू के चलते कामकाज बंद होने से गरीब मजदूर वर्ग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार नहीं मिलने के कारण गरीब मजूदर वर्ग को परिवार के लिए भोजन तक जुटाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की ओर से कठिनाइयों का सामना कर रहे गरीबों की मदद के लिए निरंतर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कठिन हालात को देखते हुए सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि सेवा कार्यों में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की सदैव अग्रणी भूमिका रही है। कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में संत समाज निर्णायक भूमिका निभा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in