night-curfew-in-doon-dm-ssp-took-to-the-streets
night-curfew-in-doon-dm-ssp-took-to-the-streets

दून में नाइट कर्फ्यू, सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी-एसएसपी

देहरादून, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी देहरादून में शनिवार की रात नाइट कर्फ्यू के आदेश को सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला-प्रशासन सड़कों पर चौकन्ना रहा। जिलाधिकारी और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं को परखा। हालांकि आवश्यक सेवा के वाहनों और पाबंदी से बाहर रखे गए लोगों के आवागमन में छूट रही। शनिवार रात सरकार के आदेश के तहत देहरादून नगर निगम क्षेत्र व कैंटोनमेंट क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस शहर के प्रमुख चौक घंटाघर सहित अन्य स्थानों आवागमन कर रहे हर एक-एक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों से रात्रि के समय घरों में रहने और कोरोना बचाव के प्रति जागरूक किया। साथ ही बिना कारण बाहर निकले लोगों को वापस लौटाया। इस दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को छूट दी गई। रात में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) योगेंद्र सिंह रावत व नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने खुद सड़कों पर उतरकर नाइट कर्फ्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही हैं। आमजन से अपील है की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करें। मास्क और शारीरिक दूरी के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in