new-activities-will-start-in-tehri-lake-for-tourists
new-activities-will-start-in-tehri-lake-for-tourists

टिहरी झील में पर्यटकों के लिए शुरू होंगी नई गतिविधियां

नई टिहरी, 07 अप्रैल (हि.स.) । टिहरी बांध की झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाडा ने झील में नई गतिविधियां संचालित करने की कवायद शुरू की है। विभाग ने इसके लिए आवेदन पत्र भी मांगे है। झील में आने वाले समय में पर्यटक क्रूज बोट, शिकारा, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग प्लाई बोर्ड आदि गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट,स्कूबा डाइविंग,शिकारा सहित अन्य गतिविधियों को शुरु करने के लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किये थे। 38 लोगों ने संबधिंत फार्म खरीदे हैं। टाडा ने 38 फार्म बेचकर 38 हजार रुपये की कमाई की है। टाडा के एसीईओ रविंद्र जुवांठा ने बताया की क्रूज बोट के सात, शिकारा के 15, पैरासेलिंग के 13 फ्लाई बोर्ड के तीन आवेदन पत्रों की बिक्री हुई है। यह गतिविधियों दो -तीन माह में शुरू हो जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in