national-old-pension-restoration-united-front-uttarakhand39s-program-postponed
national-old-pension-restoration-united-front-uttarakhand39s-program-postponed

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के कार्यक्रम स्थगित

पौड़ी, 18 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के पदाधिकरियों ने देश मे व्याप्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते भौतिक उपस्थिति वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इसमें यह फैसला किया गया। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि अभी समय व स्थितियां दोनो गंभीर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर पुनः अपने कर्तव्य निभाने चल पड़े हैं। सरकार को कम से कम हमारे भविष्य को सुरक्षित करने पर विचार करना चाहिए। पुरानी पेंशन को बहाल करना ही कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी सी पसबोला ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने पिछले एक साल से सरकार को अहसास कराया है कि यह मसला कितना महत्वपूर्ण है। कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि कुमाऊं आक्रोश रैली जो कि 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी उसे लेकर 17 अप्रैल को हल्द्वानी में बैठक हुई। हालांकि समस्त तैयारियों के पूर्ण होने के बावजूद कोरोना कि गम्भीरता को देखते हुए पदाधिकारियों ने इस तिथि को स्थगित करने का निणर्य लिया है। बैठक में जनपद हरिद्वार से रक्षा रतूड़ी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त, कुमाउं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे, नरेश भट्ट,छत्रपति पांडेय,पंकज बधानी, डा.योगेश रुवाली आदि सम्मिलित रहे। कार्यकारिणी विस्तार: प्रान्तीय कार्यकारणी ने आंदोलन को मजबूती देते हुए प्रत्येक जिले से संरक्षक नियुक्त करते हुए प्रत्येक जिले की कार्यकारिणी को मजबूती दी है। डा. अजय चमोला को प्रदेश विधि सलाहकार नियुक्त किया है। जिला टिहरी से डा. डीएस कैंतुरा, जिला देहरादून से डा. एचएम त्रिपाठी, जिला उत्तरकाशी से डा. विनोद रावत, पिथौरागढ़ से डा. नीरज कोहली, उधम सिंह नगर से डा. अजय श्रीवास्तव, पौड़ी से डा. राकेश सेमवाल, चम्पावत से डा. मो. शाहिद, नैनीताल से डा. प्रदीप मेहरा, अल्मोड़ा से डा. अजीत तिवारी, बागेश्वर से डा.कर्मेन्द्र सक्सेना, हरिद्वार से डा. राकेश अग्रवाल, रुद्रप्रयाग से डा.विकास दुबे, चमोली से डा. मनीष खंडूरी इत्यादि पदाधिकारियों को जिला संरक्षक के नवीन दायित्व सौंपे गए। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in