पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने लिया नरेंद्र गिरि से आशीर्वाद
पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने लिया नरेंद्र गिरि से आशीर्वाद

पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने लिया नरेंद्र गिरि से आशीर्वाद

हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद पांधी व अन्य पदाधिकारियों ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। पदाधिकारियों ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को शॉल व गंगाजली भेंट की। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि समाजसेवा से ही सामाजिक संगठनों की पहचान होती है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने प्रमोद पांधी व प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा को आशीर्वाद दिया। पदाधिकारियों ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि से सामाजिक सरोकारों के मुद्दों पर चर्चा की। प्रमोद पांधी ने कहा कि सरकार को चारधाम यात्रा प्रारम्भ करनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि सरकार के सभी आदेशों का पालन सामाजिक संगठन व व्यापारी करते चले आ रहे हैं। सरकार को भी विशेषकर व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेना चाहिए। बिजली, पानी, स्कूल की फीस व टैक्स माफ कर व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। कांवड़ यात्रा नहीं होने से हरिद्वार का आमजनमानस भी प्रभावित हुआ है। व्यापारियों को करोड़ों की हानि झेलनी पड़ी। सरकार को जल्द से जल्द व्यापारी हितों में उचित कदम उठाने चाहिए। सुरेश कोचर, राजू ओबराय, अनिल पुरी, कुंज भसीन, महंत अरुणदास महाराज ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के समक्ष स्कूल फीस माफ किए जाने का मुद्दा रखा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों की जनभावनाओं व आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्कूलों की फीस माफ करने के आदेश पारित करें। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in