namami-gange-officials-inspect-ghats-under-construction
namami-gange-officials-inspect-ghats-under-construction

नमामि गंगे अधिकारियों ने निर्माणाधीन घाटों का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी, 12 फरवरी (हि.स.) । नमामि गंगे राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप के अधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में गंगा किनारे प्रस्तावित और निर्माणाधीन घाटों का निरीक्षण किया। गंगोरी में असी गंगा और गंगा नदी के संगम तट पर प्रस्तावित 5 करोड़ 35 लाख रुपये के घाट, गणेशपुर में शिवानंद आश्रम के समीप गंगा नदी पर प्रस्तावित 3 करोड़ 45 लाख रुपये के घाट, उत्तरकाशी में इंद्रावती नदी व गंगा नदी के संगम पर प्रस्तावित इंद्रावती घाट 4 करोड़ 30 लाख रुपये, धनपति नदी पर प्रस्तावित घाट 4 करोड़ 40 लाख रुपये, मनेरी सेवा आश्रम के समीप निर्माणाधीन 7 करोड़ 13 लाख रुपये के घाट का निरीक्षण किया। नमामि गंगे उत्तराखंड के राज्य परियोजना प्रबंधन समूह के नदी विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि वह इंद्रावती घाट, धनपति घाट, गंगोरी घाट, गणेशपुर घाट की स्वीकृति के लिए जलशक्ति मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। गंगा विचार मंच उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरकासी जिले में गंगा नदी पर प्रस्तावित सभी घाटों की स्वीकृति के लिए वे शीघ्र ही केंद्रीय जलशक्ति व नमामि गंगे मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in