नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में एक अक्टूकर से केवल ऑनलाइन नक्शे ही पास होंगे
नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में एक अक्टूकर से केवल ऑनलाइन नक्शे ही पास होंगे

नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में एक अक्टूकर से केवल ऑनलाइन नक्शे ही पास होंगे

नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण के द्वारा आगामी 01 अक्टूबर से केवल ऑनलाइन नक्शे ही पास किये जायेंगे। शुक्रवार को नैनीताल जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की एनडीडीए सभागार में आयोजित हुई नौवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अरविंद सिंह हयांकी की ने इस बाबत निर्देश देते हुए सरल ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑफ लाइन प्रक्रिया को 30 सितम्बर तक ही जारी रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि मानचित्र स्वीकृति हेतु ऑनलाईन प्राप्त होने वाले नक्शों में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए जनपद के आर्किटैक्टों यानी वास्तुकारों को जागरूक करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। यह सुनिश्चित किया जाए कि बस्तियों की बसावट एवं विकास सुनियोजित तरीके से हो। उन्होंने केएमवीएन के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा को मुख्यालय में फांसी गधेरा क्षेत्र में में सरकारी भूमि पर पार्किंग एवं भवन निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से समन्वय कर आकर्षक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में समिति द्वारा रामनगर स्थित पुरानी तहसील की खाली भूमि पर मल्टीलेवल पार्किंग कम शॉपिंग कॉम्लैक्स का नक्शा अनुमोदन करने को शुल्क से मुक्त रखने, कोश्या-कुटौली तहसील के अंतर्गत पार्किंग कम कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स के निर्माण कार्य को जल्दी कराने, कुमाऊं विश्व विद्यालय के आणू गॉव भीमताल स्थित बायोटैक्नोलॉजी परिसर में अनुसंधान प्रयोगशाला भवन मानचित्र अनुमोदन करने, तथा भीमताल निवासी डौली वर्मा के मानचित्र को प्राकृतिक जलाशय-झील की सतह से 30 मीटर की परिधि में होने के कारण अस्वीकार करने के निर्णय भी लिये गए तथा खुर्पाताल स्थित भूमि पर सैटेलाईट टाउनशिप योजना विकसित करने या व्यवसायिक उद्देश्य से भूखंड को उपविभाजित किये जाने के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव ने बताया कि महायोजना भीमताल का अगले वर्ष जून तक पुनरीक्षण कार्य पूरा किया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, बंशीधर तिवारी, एसडीएम विनोद कुमार व सभासद दीपक आदि सदस्य भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in