nainital-bank-opens-14-new-branches-in-corona-period
nainital-bank-opens-14-new-branches-in-corona-period

नैनीताल बैंक ने कोरोना काल में 14 नई शाखाएं खोलीं

नैनीताल बैंक के नए अध्यक्ष ने बैंक की उपलब्धियों का ब्यौरा किया पेश बैंक ने अपने एनपीए को भी 536 करोड़ से घटाकर 513 करोड़ किया : पंत नैनीताल, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक द नैनीताल बैंक लिमिटेड के नये अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने आज अपनी उपलब्धियों का ब्योरा जनता के सामने रखा। बैंक ने कोरोना संकट के दौरान भी 14 नई शाखाएं खोलीं और इनसे 70 करोड़ का व्यवसाय भी किया। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बैंक के अध्यक्ष पंत ने बैंक की प्रगति ब्योरा पेश किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जहां पूरा देश व दुनिया शिथिल पड़ी थी, वहीं नैनीताल बैंक ने इस दौरान 14 नई शाखाएं खोलकर अपनी शाखाओं की संख्या को 138 से बढ़ाकर 152 कर दिया है। इन नई शाखाओं से ही 70 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। उन्होंने बताया कि बैंक पिछले वर्ष 68 करोड़ के घाटे में था, वहीं इस वर्ष तीसरी तिमाही बीतने तक बैंक ने 100 करोड़ रुपये का कुल लाभ एवं 45 करोड़ का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि बैंक ने अपने एनपीए को भी 536 करोड़ से घटाकर 513 करोड़ कर लिया है। उन्होंने बताया कि बैंक का फोकस अब छोटे रिटेल, एमएसएमई व कृषि क्षेत्र पर है और यह भी तय किया गया है कि बैंक अधिकतम 30 करोड़ रुपये तक के ही ऋण देगा। उन्होंने हर वर्ष करीब 100 स्थानीय लोगों को भर्ती कर रोजगार देने, मार्च 2021 तक शाखाओं की संख्या 165 व मार्च 2022 तक 201 करने, एनपीए को मार्च 2021 तक 490 करोड़ पर लाने का इरादा भी जताया। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की 98.57 हिस्सेदारी होने और आरबीआई के नियमों के तहत 30 फीसद तक हिस्सेदारी घटना के निर्देशों के बावजूद अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहे नैनीताल बैंक को अगले 200 वर्षों तक भी बने रहने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी ओम प्रकाश जगरवाल, उपाध्यक्ष रमन गुप्ता व एसोसिएट वाइस प्रेजीडेंट बीबी पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in