nainital-bada-bazaar-and-jai-lal-sah-bazar-corona39s-new-hot-spots
nainital-bada-bazaar-and-jai-lal-sah-bazar-corona39s-new-hot-spots

नैनीताल: बड़ा बाजार व जय लाल साह बाजार कोरोना के नए हॉट स्पॉट

नैनीताल, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय में बड़ा बाजार व जय लाल साह बाजार कोरोना के नए हॉट स्पॉट बनकर उभरे हैं। शुक्रवार को पिछले दो दिन 14 व 15 अप्रैल को लिए गए रैपिड एंटीजन के नमूनों में से बड़ा बजार क्षेत्र के 10 एवं जय लाल साह बाजार के 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इन दोनों दिनों में की गई आरटीपीसीआर जांचों में से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की ओर से तीन स्थानों, जिला न्यायालय, केनफील्ड अस्पताल व जिला चिकित्सालय में 265 लोगों के आरटीपीसीआर जांच हेतु नमूने लिए गए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 51 लोगों के रैपिट एंटीजन जांच हेतु नमूने लिए गए। इनमें से 13 लोगों में कोरोना का विषाणु पाया गया है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि पिछले दो-दिन एवं आज की जांचों की आई रिपोर्टों में कुल 53 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने स्वीकारा कि यह मुख्यालय में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in