नैनीताल के छायाकारअमित शाह की तस्वीरें एफएओ की वार्षिक रिपोर्ट के कवर पर प्रकाशित
नैनीताल के छायाकारअमित शाह की तस्वीरें एफएओ की वार्षिक रिपोर्ट के कवर पर प्रकाशित

नैनीताल के छायाकारअमित शाह की तस्वीरें एफएओ की वार्षिक रिपोर्ट के कवर पर प्रकाशित

नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल के छायाकार अमित साह की तस्वीरोंं को संयुक्त राष्ट की संस्था एफएओ यानी फूड एंड एग्रीकल्चरऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक रिपोर्ट के कवर और पिछले पृष्ठ पर ही अंदर भी जगह मिली है। यह जानकारी उन्हें संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने ईमेल से दी है। ईमेल के साथ ही उन्हें रिपोर्ट की कॉपी भी भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था के द्वारा अमित की बागेश्वर के लीती गांव में खींची गई महिला छोलिया नृतकों की तस्वीर को जगह दी गई थी, जिसने दुनियाभर में धूम मचाई थी। इस तस्वीर को इस बार पुनः अंदर के पृष्ठ में स्थान दिया गया है। साथ ही अमित की उत्तराखंड के घनसाली के उल्लास करते बच्चों की एक अन्य तस्वीर भी अंदर के पृष्ठ में दी गई है। अमित ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि एफएओ की वार्षिक रिपोर्ट के प्रथम और अंतिम पृष्ठ पर लद्दाख की प्रसिद्ध नुबरा घाटी के डिस्किट नाम के स्थान पर सूर्यास्त के दौरान हिमालय को निहारती एक विदेशी महिला की और हिमालय की फोटो लगाई गई हैं। यह फोटो सितंबर 2018 में अमित ने मोटरसाइकिल से लद्दाख की यात्रा करते हुए खींची थी। अमित की फोटो के इस तरह कवर पृष्ठों में शामिल होने से भारत, लद्दाख एवं उत्तराखंड की सुंदर तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in