nainital-57-corona-infected-today-symptomatic-people-start-receiving-seven-medicine-kits
nainital-57-corona-infected-today-symptomatic-people-start-receiving-seven-medicine-kits

नैनीताल: आज आए 57 कोरोना संक्रमित, लक्षणयुक्त लोगों को सात दवाइयों की किट मिलनी शुरू

नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को नैनीताल जनपद में पिछले 8-9 माह में सर्वाधिक 322 मामले आए तो जिला मुख्यालय में भी आज 57 लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि 25 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच में और 32 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इनमें 6 लोग मेट्रोपोल कंपाउंड के सहित सभी लोग शहर के ही हैं। अभी उनकी पहचान की जा रही है। वहीं आग जिला चिकित्सालय में जांच करा रहे कोरोना के लक्षणयुक्त लोगों को सात दवाइयों की किट देनी शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in