बापू ग्राम में नगर निगम का शाखा कार्यालय शुरू
बापू ग्राम में नगर निगम का शाखा कार्यालय शुरू

बापू ग्राम में नगर निगम का शाखा कार्यालय शुरू

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुविधाओं के लिए मेयर ने शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया ऋषिकेश, 30 जून (हि.स.)। ऋषिकेश नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब अपने निगम संबंधित काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए बापू ग्राम क्षेत्र में निगम का शाखा कार्यालय शुरू करा दिया है। मंगलवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगांंई ने बापू ग्राम क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में बने निगम के शाखा कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर ममगांंई ने बताया कि ऋषिकेश ग्राम सभा का सामुदायिक भवन निगम बनने के बाद निगम के अधीन आ गया था। निगम ने इस सामुदायिक भवन में शाखा कार्यालय का शुरू कर दिया गया है। निगम के तेरह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और उनके तमाम आवश्यक कार्य इसी कार्यालय में ही पूर्ण हो जाएंगे। इससे पूर्व सामुदायिक भवन पहुंचने पर नगर निगम महापौर का क्षेत्रवासियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान महापौर ने जनसमस्याएं भी सुनीं और उनका समाधान के लिए अधिकारियों को फोन पर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर रश्मि देवी, लक्ष्मी रावत, गुरविंदर सिंह गुरी, बिजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, विपिन पंत, सुंदरी कंडवाल, जयेश राणा (सभी पार्षद), अनीता प्रधान राजीव गुप्ता, गोपाल रावत, राजेश नौटियाल, शीलू, सुभाष बाल्मीकि, सुरेंद्र सुमन, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in