municipal-commissioner-seema-is-busy-distributing-fodder-to-starving-animals
municipal-commissioner-seema-is-busy-distributing-fodder-to-starving-animals

पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली भूखे पशुओं को चारा बांटने में जुटी

नई टिहरी, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोविड कर्फ्यू में नगर के सैनिटाइजेशन के कामों से निपटने के बाद नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने भूखे पशुओं की समस्या को देखते हुये स्वयं पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने की कमान संभाली है। गुरुवार को पालिका में पशुचारा मंगवाकर स्वयं थैलों में चारे की पैकिंग कर अपने सामने पशुओं का चारा बांटने का काम शुरू करवाया। भारी बारिश के बीच भूखे पशुओं के लिए नगर पालिका ने पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली की पहल पर गाय, बैलों सहित तमाम पशुओं के लिए चारा पहुंचाने का काम शुरू किया। पालिकाध्यक्ष ने स्वयं थैलों में चारा भर-भरकर नगर के विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण ठहरी गाय, बैलों सहित अन्य पशुओं को चारा खिलाने का काम किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि कोविड कर्फ्यू के कारण बाजारों में कुछ नहीं मिल रहा है। ऐसे में सभी नगरवासी आस-पास के पशुओं को घर में बचा खाना खिलाने का काम करें, ताकि भूखे पशुओं का पेट भर सके। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in