mountaineers-come-forward-for-the-preservation-of-religious-culture-thapliyal
mountaineers-come-forward-for-the-preservation-of-religious-culture-thapliyal

धार्मिक संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आये पहाड़वासी : थपलियाल

प्रमुख ने किया घण्डियाल देवता के भव्य मंदिर का लोकार्पण रुद्रप्रयाग, 01 मार्च (हि.स.)। ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने नगेला देवता गद्दीस्थल ग्राम पंचायत बजीरा में घण्डियाल देवता के भव्य मंदिर का लोकार्पण किया है। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख थपलियाल ने लोगों से अपने धार्मिक संस्कृति का संरक्षण करने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों को विकसित कर देवभूमि में पर्यटन व तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे संवार व संजोकर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। उन्होंने ग्रामीण सुग्रीव राणा की ओर अपने निजी संसाधनों द्वारा भव्य व आकर्षक मंदिर नवनिर्माण किये जाने पर बधाई दी। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने लोगों से गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, क्षेपंस भ्यूंता अजय पुण्डीर, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, राकेश खण्डूड़ी, पूर्व प्रधान जखोली विजेंद्र मेवाड़, मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुग्रीव राणा, प्रधान दिनेश चौहान सहित गांव की महिला मंगल दल के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह चौहान व अध्यक्षता सेवानिवृत्त कैप्टन कुंवर सिंह नेगी ने की। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in