motivate-for-vaccination-by-continuously-communicating-with-the-public-chief-minister
motivate-for-vaccination-by-continuously-communicating-with-the-public-chief-minister

जनता के साथ निरंतर संवाद बनाते हुए वैक्सीनेशन के लिए करें प्रेरित : मुख्यमंत्री

देहरादून, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि संकट के इस दौर में विधायक एवं जनप्रतिनिधि जनता के साथ निरंतर संवाद बनाते हुए वैक्सीनेशन के लिए उन्हें अधिक से अधिक प्रेरित करें। शुक्रवार को सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के विधायकों के साथ कोरोना रोकथाम को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए कोरोना के खिलाफ इस जंग को मजबूती से लड़ें। बैठक में मंत्री गणेश जोशी, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के अलावा देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in