सावन का चौथा सोमवार : शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
सावन का चौथा सोमवार : शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

सावन का चौथा सोमवार : शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

ऋषिकेश, 27जुलाई (हि.स.)। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर शहर के तमाम शिवालय हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंज उठे। जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शिव की आराधना की। देवभूमि ऋषिकेश में सावन के चौथे सोमवार पर नगर के पौराणिक सोमेश्वर महादेव, चन्द्रेश्वर महादेव और वीरभ्रदेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में शिवभक्तों ने जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। कुछ शिवालयों में भीड़ रही तो कहीं कोराना संकट काल की वजह से कम श्रद्धालु ही जलाभिषेक करने पहुंचे। सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक के बाद जलाभिषेक हुआ। यहां सुबह छह बजे के बाद जल चढ़ाने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपील का पालन करते हुए घर से पात्र लेकर व शारीरिक दूरी बनाकर जलाभिषेक किया। चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर एवं वीरभ्रदेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नत मांगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने घर पर भी सुबह व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव की पूजा की। हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in