जाख गांव में विधायक ने 20 लाभार्थियों को बांटे इंडक्शन चूल्हे
जाख गांव में विधायक ने 20 लाभार्थियों को बांटे इंडक्शन चूल्हे

जाख गांव में विधायक ने 20 लाभार्थियों को बांटे इंडक्शन चूल्हे

नई टिहरी, 02 अगस्त (हि.स.)। वन विभाग की ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत जाख गांव में क्षेत्रीय विधायक डाॅ. धन सिंह नेगी ने 20 लाभार्थी परिवारों को इंडक्शन चूल्हों का वितरण किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि इंडक्शन चूल्हों के प्रयोग से लकड़ियों पर ग्रामीणों की निर्भरता कम होगी और इससे वन भी सुरक्षित रहेंगे। ग्रामीणों ने विधायक ने वनों की रक्षा कर पर्यावरण का सुरक्षित करने की अपील भी की। जाख गांव में इंडक्शन चूल्हों के वितरण के मौके पर वन वीट अधिकारी लक्ष्मण सजवाण ने कहा कि योजना के तहत जरूरतमंदों को चूल्हे वितरित कर उन्हें लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों से वनों पर आधारित न रहकर अन्य साधनों के उपयोग को अपील की जा रही है। इससे वनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान मीरा पंवार, जयेंद्र सिंह, मानेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in