विधायक कर्णवाल ने लोनिवि अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की

विधायक कर्णवाल ने लोनिवि अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की
विधायक कर्णवाल ने लोनिवि अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की

हरिद्वार,10 जुलाई (हि.स.)। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से समय से कार्य पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर, सलेमपुर में नाला निर्माण कार्य जल्द करने और जलभराव की समस्या का प्राथमिकता के साथ हल करने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न योजनाओं में लगभग 43 कार्य हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय जनता को यातायात की सुविधा सुगम होगी। विधायक देशराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर मार्गों के निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर कर निर्माण कार्यों में प्रगति लाये।उन्होंने कहा कि जो गांव पक्के मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाए। उनकी कार्य योजना एक माह के अंदर तैयार करें ताकि वह सरकार से कार्य कराने का धनराशि पास करवा सकें। उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर एक्शन सतवीर सिंह, एके चौहान, सुनील कुमार, जितेंद्र कटारिया, एडवोकेट सलमान और मुस्तकीम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in