mla-joshi-complained-to-the-secretary-of-drinking-water-about-indefinite-video
mla-joshi-complained-to-the-secretary-of-drinking-water-about-indefinite-video

विधायक जोशी ने पेयजल सचिव से की अमर्यादित वीडियो की शिकायत

देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को सचिवालय में पेयजल सचिव नितेश झा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत कुठालगांव पेयजल योजना के लिए धन आवंटन करने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक जोशी ने पेयजल सचिव को उत्तराखण्ड पेयजल निगम के वरिष्ठ अभियन्ता द्वारा एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध अमर्यादित वीडियो अपलोड करने के सम्बन्ध में लिखित शिकायत की। इस मौके पर विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत वार्ड 1 कुठालगांव पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए जलसंस्थान (उत्तर), देहरादून द्वारा 171.23 लाख रुपये आगणन बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है। कुठालगांव क्षेत्र में पेयजल की अत्यधिक किल्लत है और क्षेत्रवासियों द्वारा बार-बार पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने पेयजल सचिव को उत्तराखण्ड पेयजल निगम के वरिष्ठ अभियन्ता द्वारा एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित वीडियो अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में लिखित शिकायत की। उन्होनें शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल पहुंचाने का महत्वकांक्षी कार्य किया जा रहा है। यह कृत्य वर्तमान में प्रभारी महाप्रबन्धक (जल जीवन मिशन) का कार्य देख रहे ईई द्वारा किया गया है। ऐसी अमर्यादित वीडियो से वह व्यक्तिगत रूप से आहत हैं। ऐसे अधिकारी को तत्काल निलम्बित कर स्थानान्तरण दुर्गम जगह किया जाए। साथ ही नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in