minor-student-accused-of-fatal-attack-on-woman-caught-in-shimla
minor-student-accused-of-fatal-attack-on-woman-caught-in-shimla

महिला पर जानलेवा हमले का आरोपित नाबालिग छात्र शिमला में पकड़ा गया

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। मोबाइल गेम के खतरनाक टास्क को पूरा करने के मकसद से महिला पर जानलेवा हमला कर देहरादून से फरार नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजोली से बरामद कर लिया है। वह 22 फरवरी की शाम से फरार था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक आरोपित छात्र थाना पटेल नगर अंतर्गत बंजारावाला का रहने वाला है। उसने मोबाइल गेम टास्क को पूरा करने के लिए सड़क पर जा रही महिला पर प्राणघातक हमला किया था। देहरादून की विकासनगर और नेहरू कॉलोनी की पुलिस टीमें उसके परिजनों के साथ उसकी तलाश में जुटी थीं। 24 घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश के लिए टीम गठित की। उसके फोटो प्रसारित कर तलाश शुरू की। घटना के दूसरे दिन छात्र को पछवादून के हरबर्टपुर इलाके में देखा गया। वहां से वह हिमाचल बॉर्डर क्रॉस कर पांवटा साहिब पहुंचा। शुक्रवार रात उसे शिमला में संजोली इलाके से बरामद किया गया। पुलिस उसे लेकर देहरादून वापस आ गई है। पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन गेम के टास्क को पूरा करने के लिए छात्र ने नेहरू कॉलोनी में सरेराह महिला के सिर पर हथौड़ी और चाकू से प्रहार किया था। पुलिस के हाथ लगी ऑनलाइन गेमिंग चैट के आधार पर बताया जा रहा है कि टास्क पूरा करने के लिए बच्चे ने इस वारदात को अंजाम दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in