minister-of-state-rekha-arya-performed-yajna-ritual-in-juna-arena-said---akharas-will-get-ration-at-cheaper-rate
minister-of-state-rekha-arya-performed-yajna-ritual-in-juna-arena-said---akharas-will-get-ration-at-cheaper-rate

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जूना अखाड़े में किया यज्ञ अनुष्ठान, कहा- अखाड़ों को मिलेगा सस्ती दर पर राशन

हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। राज्यमंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ राज्य की उन्नत्रि एवं जन-जन के आरोग्य की कामना को लेकर जूना अखाड़ा के भैरव घाट पर विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान किया। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने घोषणा की कि सभी अखाड़ों को सरकारी मूल्य पर खाद्य राशन उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार को यहां जूना अखाड़ा के भैरवघाट पर आयोजित हवन यज्ञ में राज्य मंत्री रेखा आर्या शामिल हुई। इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज भी मौजूद रहे। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा आयोजित विशेष अनुष्ठान में राज्यमंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही राज्य के जन-जन के आरोग्य रहने के साथ-साथ कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। उन्होंने कहा कि जूना अखाड़े के संरक्षक द्वारा सरकारी राशन की दुकान से राशन उपलब्ध कराये जाने की बात रखी गयी है। शीघ्र ही सरकार अखाड़ों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। हाईकोट के आदेश के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार कोई बीच का रास्ता निकालते हुए हर श्रद्धालु को गंगा स्नान करने का मौका प्रदान करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी का प्रकोप है जो राष्ट्र के साथ-साथ राज्य में भी जारी है। कुम्भ मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में संतों के साथ-साथ हर नागरिक का दायित्व है कि वे इस वैश्विक महामारी से बचाव का उपाय करने के साथ दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in