Minister of State discusses MNREGA works with princes
Minister of State discusses MNREGA works with princes

राज्यमंत्री ने प्रधानों से की मनरेगा कार्यों पर चर्चा

उत्तरकाशी, 18 जनवरी (हि.स.)। उतराखंड सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री जगबीर भंडारी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरोला विकासखंड सभागार में क्षेत्र के प्रधानों और क्षेत्रपंचायत सदस्यों और प्रतिनिधियों के साथ मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की। भंडारी ने कहा कि सरकार के जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत पर काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्र में कराए जा रहे मनरेगा समेत तमाम विकास कार्यों में पारदर्शिता और बगैर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्रों के भुगतान न करने की हिदायत दी। प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कर्मचारियों की कमी के चलते मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए बाहरी विकास खंडों में भेजे गये मनरेगा कर्मचारियों को वापस बुलाने की मांग की। राज्यमंत्री ने सभागार की खस्ताहाल स्थिति को देख कर अपने कार्यकाल में सभागार कक्ष निमार्ण का आश्वासन दिया। प्रधान संगठन के प्रांतीय महामंत्री अरविंद पंवार ने कहा कि भटवाड़ी विकास खंड को ही केवल सीमांत विकास खंड का दर्जा प्राप्त है, जबकि संपूर्ण जनपद को सीमांत जनपद का दर्जा मिलना चाहिए। बैठक के बाद भंडारी ने क्षेत्र के दणमाणा गांव में रथ देवता मंदिर प्रतिष्ठा पूजा यज्ञ में भी भाग लिया। पुरोला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भंडारी का स्वागत किया। बैठक में जिला पंचायत प्रमुख रीता पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,अमी चंद शाह,सतेन्द्र राणा,दुर्गेशलाल,राजेन्द्र प्रसाद गैरला धरमलाल,अरविन्द पंवार, अंकित राणा,किशन सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in