मुख्यमंत्री ने मोदी फूड्स के 10 वाहन मसूरी रवाना किए
मुख्यमंत्री ने मोदी फूड्स के 10 वाहन मसूरी रवाना किए

मुख्यमंत्री ने मोदी फूड्स के 10 वाहन मसूरी रवाना किए

देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फूड्स के 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में 2200 राशन किट है। यह किट मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड के दौरान जनप्रतिनिधिगण जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं। उन्होनें विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए कहा कि वह कोविड के दौरान लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भिन्न है। मसूरी की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है और मसूरी में कार्य करने वाले सभी लोग कोविड के कारण प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 25500 से अधिक राशन किट बांटी जा चुकी हैं। मसूरी शहर 8500 राशन किट भेजी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in