minister-lays-foundation-stone-of-chamasari-drinking-water-scheme
minister-lays-foundation-stone-of-chamasari-drinking-water-scheme

मंत्री ने चामासारी पेयजल योजना का किया शिलान्यास

देहरादून, 16 जून (हि.स.)। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 49.27 लाख रुपये की लागत से दबियाना से बड़दड़ा तक सड़क निर्माण के कार्य एवं जल जीवन मिशन के तहत 97.69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बसवालगांव चामासारी पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने चामासारी पंचायत में सामुदायिक भवन एवं खेतवाला में पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आलोचकों को जवाब फेसबुक पर नहीं बल्कि फील्डबुक पर काम दर्ज करवा कर दिया जाना चाहिए। सबसे ज्यादा विकास कार्य सरोना न्याय पंचायत में हुए हैं। जितने ज्यादा विकासकार्य पिछले 10 वर्षों में यहां करवाएं हैं उन्हें अगर जोड़ लिया जाए तो इतने काम कहीं और नहीं हुए होंगे। मुझे मसूरी में 10 साल होने को हैं। इससे पहले कांग्रेस पार्टी से भी 10 साल विधायक रहे। उन्होंने बताया कि बार्लोगंज चामासारी मोटर मार्ग एवं क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग सहित मसराना से मोटीधार मोटर मार्ग के लिए जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई हो चुकी है। इनके एवज में प्रतिपूर्ति वनीकरण के लिए भूमि मिल गई है। लौहारीगढ़ मोटर मार्ग की ईएफसी हो गई है। मंत्री ने बताया कि बार्लोगंज चामासारी रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। सड़कों को स्वीकृत करवाने भर से सड़क नहीं बन जाती। लगातार फॉलोअप करना होता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री नारायण सिंह राणा,जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवाल, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल,बीडीओ रायपुर बीएस रावत, ईई पेयजल मसूरी एचसी जोशी, ईई लोनिवि डीसी नौटियाल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in