migrants-have-started-returning-to-villages-once-again
migrants-have-started-returning-to-villages-once-again

एक बार फिर गांवों की ओर लौटने लगे हैं प्रवासी

पौड़ी, 05 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर प्रवासी ग्रामीण गांवों को लौटने शुरू हो गए हैं। जनपद की 1174 ग्राम पंचायतों में दूसरी लहर के शुरू होने के बाद अभी तक 8 हजार से अधिक प्रवासी ग्रामीण गांव लौट चुके हैं, जबकि बीते दो दिनों में ही 2500 से अधिक प्रवासी ग्रामीण गांव पहुंचे हैं। कोरोना महामारी की पहली लहर में लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान प्रदेशभर में लाखों प्रवासी गांव लौटे थे। जनपद पौड़ी में कोरोना महामारी की पहली लहर में 96 हजार से अधिक प्रवासी गांव लौटे थे। लॉकडाउन की अवधि के समाप्त होने के बाद इन प्रवासियों ने रोजगार की तलाश में फिर से शहरों का रुख करना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन, प्रदेश में नगर निकाय क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू के बाद प्रवासी ग्रामीण एक बार फिर गांव लौटने शुरू हो गए हैं। जनपद पौड़ी में अभी तक 8 हजार से अधिक प्रवासी गांवों में लौट चुके हैं। 22 अप्रैल के बाद से प्रवासियों का गांव लौटना शुरू हुआ। जिला पंचायतराज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि जिले की 1174 ग्राम पंचायतों में 22 अप्रैल से 5 मई तक 8 हजार 48 प्रवासी ग्रामीण गांव लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों में ही 2556 प्रवासी गांवों में लौटे हैं। 828 पंचायत घर बनाए गए हैं क्वारंटीन सेंटर जनपद पौड़ी में 828 पंचायत भवनों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर चुके हैं। डीपीआरओ एमएम खान ने बताया कि गांव लौटे प्रवासियों में सभी होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में कोट ब्लाक के राजस्व ग्राम पाबौ में मात्र एक व्यक्ति पंचायत भवन में क्वारंटीन है। खान ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर गांवों के नजदीक के विद्यालयों को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in