middle-aged-man-caught-in-an-attempt-to-get-married-for-a-third-marriage
middle-aged-man-caught-in-an-attempt-to-get-married-for-a-third-marriage

कुंवारा बता तीसरी शादी करने के प्रयास में पकड़ा गया अधेड़

-युवती की भाभी की सोशल मीडिया पर डाली गई सगाई की तस्वीर ने खोली पोल नैनीताल, 04 अप्रैल (हि.स.)। नगर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पहले दो शादियां और अपनी एक बेटी की शादी कर चुका अधेड़ व्यक्ति खुद को कुंवारा बता कर तीसरी शादी करने की फिराक में धरा गया है। उसने 28 मार्च को सगाई की थी और दो लाख रुपये दहेज भी ले लिया था। 5 अप्रैल को शादी होनी थी। इस बीच सोशल मीडिया ने उसका खेल बिगाड़ दिया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। तल्लीताल थाना पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से पीलीभीत जनपद निवासी करीब 43 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र इम्तियाज अहमद नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रिक्शा स्टेंड के पास पिछले करीब छह वर्षों से अपना फ्लैट पर लेकर अकेला रह रहा है। इस बीच उसने घर-घर जाकर मसाज करने वाली एक महिला के माध्यम से नगर के तल्लीताल थाना क्षेत्र में एक परिवार तक पहुंच बनाई और उन्हें अपने फ्लैट, महंगे मोबाइल व कार आदि दिखाकर परिवार की अविवाहित पुत्री से विवाह करने की जिद की। इस बीच 28 मार्च को उसने युवती से सगाई भी कर ली और पांच अप्रैल को शादी तय हो गई। इस दौरान वह सामान की जगह दहेज में नकदी की मांग भी कर रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान युवती की भाभी ने सगाई की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस पर पीलीभीत से किसी ने उनसे संपर्क किया और उसकी पोल-पट्टी खोलते हुए बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। इस पर युवती के परिजनों ने उसे बुलाया। उसके पहुंचने पर परिवारजनों व अन्य ने उसकी खूब खबर भी ली। इसी दौरान 112 से सूचना मिलने पर तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा मौके पर पहुंचे और उसे आक्रोशित लोगों से बचाकर उसे थाने लाये। तल्लीताल थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 506 व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि वह पीलीभीत में किसी अभियोग में वांछित भी है, इसलिए यहां छुपकर रह रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in