memories-of-jallianwala-bagh-scandal-through-nukkad-natak
memories-of-jallianwala-bagh-scandal-through-nukkad-natak

नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जलियांवाला बाग कांड की स्मृतियों को याद

नैनीताल, 14 अप्रैल (हि.स.)। वैशाखी पर जलियांवाला बाग कांड की स्मृति के अवसर पर बुधवार को एनसीसी की 79-उत्तराखंड बटालियन के कैडेटों ने नैनीताल नगर में रैली निकाली, तथा तल्लीताल में नुक्कड नाटक का मंचन कर जनरल डायर द्वारा जलियांवाला बाग में कराए गए नरसंहार को प्रदर्शित किया। इसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार उस दौर में भारतीय देश के प्रति समर्पित और अंग्रेज सरकार के अत्याचारों से पीड़ित थे। जागरूकता रैली के दौरान ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ का संदेश दिया गया। इस मौके पर शहीद स्मृति पार्क में सार्वजनिक दूरी व मास्क का पूरा ध्यान रखते हुए विशेष कार्यक्रम भी आयाोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्नल एचसी साह, कर्नल एसबी मलासी, डीएसबी परिसर के मेजर एचसीएस बिष्ट, सूबेदार मेजर ललित मोहन बोरा, सीनियर कैडेट रजत नेगी व मैत्री बिष्ट सहित डीएसबी परिसर के 150 कैडेट शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in