memorandum-submitted-regarding-the-demand-to-open-business-establishment
memorandum-submitted-regarding-the-demand-to-open-business-establishment

व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, 17 जून (हि.स.)। देवभूमि व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने सहित अन्य मागों को लेकर गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी शहर के सभी प्रतिष्ठानों को शीघ्र खोला जाए, शहर में सैनिटाइजिंग कराया जाए, व्यापारियों को चिन्हित कर सरकार द्वारा सहयोग प्रदान कराया जाए। देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुमार ने कहा कि अगर जल्द ही सभी प्रतिष्ठानों को नहीं खोला गया तो हम लोग मजबूरन अपने प्रतिष्ठान खोल देंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। नगर मजिस्ट्रेट विचार सिंह ने बताया कि दिए गए व्यापारियों के ज्ञापन पर अविलंब ध्यान दिया जाएगा। सैनिटाइजिंग की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी, जिसके लिए नगर निगम के साथ बैठक भी कर ली गई है, प्रतिष्ठानों को खोलने को लेकर सीकरी जिला अधिकारी से वार्ता की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in