meeting-to-celebrate-ambedkar-jayanti
meeting-to-celebrate-ambedkar-jayanti

अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर हुई सभा

हल्द्वानी, 08 अप्रैल (हि.स.)। भीम आर्मी एवं डॉ बीआर अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह समिति ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीतपुर नेगी रामपुर रोड में सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी मंडल संरक्षक जीआर टम्टा ने की और संचालन जीवन प्रकाश ने किया। जीआर टम्टा जी ने कहा कि 14 अप्रैल बहुजनों का त्योहार है। इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि 13 अप्रैल को दोपहर दो बजे ’हमारी शान भारत का संविधान’ के तहत निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ बीआर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय दमुआढुंगा में किया जाएगा। 14 अप्रैल को पूर्वाह्न दस बजे मंगल पड़ाव स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण होगा। इसके बाद एक जुलूस एमबी इंटर कॉलेज के लिए रवाना होगा। अपराह्न दो बजे से ’संविधान गौरव दिवस’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें संविधान और बाबा साहेब के विचारों को साझा करने के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में नफीस अहमद खान, किशोरी लाल, गोविंद गौतम, उज्ज्वल चैहान, राजेन्द्र सिंह कुटियाल, यशपाल आर्य, सूरज कुमार आर्या, मोहन लाल आर्या, तपन वैद्य, कैलाश चन्द्र, हीरा लाल, पूरन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र, मोहन चन्द्र, जीवन चन्द्र, डूंगर राम आर्या, हबीब अहमद, रितिक कांत आदि उपस्थित थे हिन्दुस्थान समाचार/ अनुपम गुप्ता/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in