medicines-to-increase-disease-resistance-capacity-distributed-to-villagers
medicines-to-increase-disease-resistance-capacity-distributed-to-villagers

ग्रामीणों को बांटी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां

नई टिहरी, 27 मई (हि.स.)। जापान में अपना कारोबार करने वाले घनसाली हिंदाव पट्टी के रहने वाले समाज सेवी दर्शन लाल आर्य पिछले वर्ष से कोरोना काल में लगातार गांव-गांव जाकर लोगों का दुख दर्द साझा कर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन लगने के बाद उन्होंने भिलंगना ब्लाक के दो सौ से अधिक गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन किट्ट के साथ ही मास्क, सैनिटाइजर व अन्य राहत सामग्री बांटी। आजकल वे फिर गांव-गांव जाकर लोगों को जहां स्वरोजगार के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वहीं साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों भी बांट रहें हैं। उन्होंने नैलचमी पट्टी के होल्टा, चक्रेडा, तितराणा, ठेला, थार्ती, भटवाड़ा, पंडोली, माल्याकोट, कोठी बड़ियार, सिलपुण्ड़ोली, शिवपुरी, जखन्याली आदि गांवों के ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि शुरू में उनके कार्य में कुछ लोगों द्वारा अड़ंगा लगाने का कार्य किया गया, लेकिन उन्होंने संकट की घड़ी में लोगों की सेवा नहीं छोड़ी। वे अपनी जन्म भूमि के लोगों की आजीवन सेवा के लिए कृत संकल्प हैं। भविष्य में भी घनसाली के गरीब व असहाय लोगों की सेवा करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in