mayor-reached-ganga-coast-with-kalash-yatra-with-sant-samaj
mayor-reached-ganga-coast-with-kalash-yatra-with-sant-samaj

संत समाज के साथ कलश यात्रा लेकर गंगा तट पर पहुंचीं महापौर

- अनिता ममगांंई ने शाही स्नान की तमाम व्यवस्थाएं परखी - श्रद्धालुओं से महापौर ने की कोविड गाइडलाइन के पालन की अपील ऋषिकेश,12 अप्रैल (हि.स.) । आस्था के महाकुंभ सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान पर नगर निगम महापौर अनिता ममगांंई ने देश और दुनिया भर के लोगों को महापर्व की बधाई दी। सोमवार को कृष्ण कुंज आश्रम से शहर के संतों-महंतों और महामंडलेश्वर के साथ कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंचीं महापौर ने कहा कि गौ-गंगा और गायत्री की पावन भूमि में इन दिनों कुंभ क्षेत्र होने की वजह से इसकी आभा में चार चांद लगे हुए हैं। उन्होंने स्नानार्थियों को सोमवती अमावस्या पर्व की शुभकामनाएं दीं। महापौर ने कुंभ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायिनी मौनी और सोमवती अमावस्या का बड़ा महात्म्य है। वह भगवान गौरी शंकर के आशीर्वाद से सभी के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहे इसकी वह कामना करती हैं। नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पहुंचीं महापौर ने तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया। गंगा स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसको लेकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in