Mayor discusses Dream Projects with Director General of National Clean Ganga Mission
Mayor discusses Dream Projects with Director General of National Clean Ganga Mission

मेयर ने की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक से ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर चर्चा

ऋषिकेश, 10 जनवरी (हि.स.) । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल शक्ति मंत्रालय) के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा के यहां पहुंचने पर मेयर अनीता ममगांई ने उनसे मुलाकात की। ममगांई ने मिश्रा से ऋषिकेश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर बातचीत की। साथ ही ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू कराने का आग्रह किया। मेयर अनीता ममगांई ने देवभूमि आगमन पर महानिदेशक मिश्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट है। यहां सुगमता और सुरक्षा बहुत जरूरी है जिससे वर्षभर श्रद्वालु आस्था की डुबकी लगा सकें। गंगा अवलोकन केंद्र के साथ रम्भा झील को विकसित करने का कार्य तेजी से शुरू होना चाहिए। ममगांई ने ऋषिकेश नगर निगम की तीनों योजनाओं की उन्हें जानकारी दी। मेयर ने कहा कि हरिद्वार की हर की पौड़ी की तर्ज पर चेक डैम बनवाने की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। क्रियान्वयन के लिए धन अवमुक्ति जरूरी है। संजय झील को विकसित करने के साथ गंगा अवलोकन केंद्र भी बनना है। महानिदेशक मिश्रा ने उन्हें आशवस्त किया कि तीनों ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर तेज गति से काम होगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in