markets-open-in-haridwar-on-the-lines-of-mussoorie-nainital-sethi
markets-open-in-haridwar-on-the-lines-of-mussoorie-nainital-sethi

मसूरी, नैनीताल की तर्ज पर हरिद्वार में भी बाजार खुलेः सेठी

हरिद्वार, 28 जून (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियों ने शनिवार-रविवार को मसूरी पर राहत और हरिद्वार पर पाबंदी पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मसूरी, नैनीताल को शनिवार, रविवार को बाजार खोलने की छूट दी गई है, उसी प्रकार हरिद्वार में भी इन दिनों बाजार खोलने की छूट दी जाए। सेठी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापार पर्यटन पर ही निर्भर है। शनिवार, रविवार वीकेंड पर ही कुछ श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है। चारधाम यात्रा शुरू न हो पाने के कारण पहले ही व्यापार चौपट है लेकिन जो थोड़ा बहुत यात्री आ रहा है, शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से उसका लाभ व्यापारी को नहीं मिल पा रहा है। सरकार को दोहरी नीति नहीं अपनानी चाहिए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी सन्नी दामिर, धर्मपाल शर्मा, मुकेश कुच्छल, प्रवीण कुमार, मनीष बक्शी, राजेन्द्र कुमार, दिनेश रावत, उमेश चैधरी, गौतम हल्दर, राजेश भाटिया, गगनदीप दामिर आदि उपस्तिथ रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in