गोपेश्वर, 28 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की ओर से बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत रविवार को पोखरी में आयोजित कार्यक्रम में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने पोखरी की पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विनीता देवी के साथ ही गई अन्य पूर्व प्रधानों को आप की सदस्यता दिलाई। रविवार को आम आदमी पार्टी की डिजिटल वैन पोखरी पहुंची। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सहित अन्य पूर्व प्रधानों ने आप का दामन थामा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद