mandalayukta-inspected-from-ccr-to-hari-paidi
mandalayukta-inspected-from-ccr-to-hari-paidi

मंडलायुक्त ने किया सीसीआर से हरकी पैड़ी तक निरीक्षण

हरिद्वार, 05 अप्रैल (हि.स.)। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने सोमवार को सीसीआर से हरकी पैड़ी तक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने हरकी पैड़ी पर बन रहे गेट का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुभाष घाट पर लगे चेंजिंग रूम को टेंट लगाकर कवर करने के साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त ब्रह्मकुंड होते हुए महिला घाट पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों को भीड़ बढ़ने के दौरान लगातार सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही महिला घाट पर लगे चेंजिंग रूम के ऊपर लगे टेंट पर संतोष जताया। इसके बाद मंडलायुक्त बैरागी कैंप स्थित 50 बेड के सेक्टर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डाक्टर और स्टाफ के लिए पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली। बिजली और पावरकट की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टेस्ट के लिए बने जगह पर बोर्ड लगवाने और कोविड पॉजिटिव मिले मरीज को आगे के इलाज व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने इसके बाद कनखल के बस्ती राम पाठशाला के समीप स्थित गंगाघाट का निरीक्षण किया। घाट की सीढ़ियों पर जमे सिल्ट और मलबे की सफाई तत्काल कराने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in