ऋषिकेश, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के पास रविवार देररात करीब 1ः00 बजे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला। साथ ही तीन कच्ची दुकानों को तहस-नहस कर दिया। हाथी ने एक वाहन पर भी हमला किया। वाहन में सो रहे चालक ने भागकर जान बचाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कुछ लोगों ने यह जरूर है कि वह बिजनौर का रहने वाला है। हाथी खड़े टैंपो ट्रैवलर को पलटाने की कोशिश की। उसमें चालक सो रहा था। हाथी ने ट्रैवलर का शीशा तोड़ दिया। इसके अलावा सड़क किनारे बनी नरेंद्र भंडारी, सोहन सिंह भंडारी और श्रीपाल नेगी की अस्थायी दुकानों को तहस-नहस कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद