mahant-ankit-sharan-became-the-successor-of-shri-krishna-ashram
mahant-ankit-sharan-became-the-successor-of-shri-krishna-ashram

महंत अंकित शरण बने श्रीकृष्णा आश्रम के उत्तराधिकारी

हरिद्वार, 03 जून (हि.स.)। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित श्रीकृष्णा आश्रम के अध्यक्ष महंत बिहारी शरण महाराज ने महंत अंकित शरण को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। तीनों वैष्णव अनी अखाड़ों के श्रीमहंतों की उपस्थिति में महंत अंकित शरण को उत्तराधिकारी बनाए जाने की घोषणा की गयी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संक्षिप्त रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संतों ने महंत अंकित शरण को फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के प्रवक्ता नियुक्त गए महंत रघुवीर दास एवं प्रतिनिधि महंत बिहारी शरण, महंत राजेंद्र दास तथा श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के प्रतिनिधि बनाए गए महंत नारायण दास पटवारी व महंत प्रेमदास का भी संतों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि योग्य गुरु को सुयोग्य शिष्य की प्राप्ति होती है। महंत अंकित शरण कर्मठ तथा विद्वान युवा संत हैं। उनके नेतृत्व में श्रीकृष्णा आश्रम सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र बनेगा तथा आश्रम की सेवा परंपरा और मजबूत होगी। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि आदि अनादि काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा सनातन धर्म की महान परंपरा है। उन्होंने कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर चलना और संत महापुरुषों की सेवा करना ही शिष्य का प्रमुख कर्तव्य है। श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज ने कहा कि अखाड़े, आश्रमों से संत परंपराओं का निर्वहन देश दुनिया में होता चला आ रहा है। युवा संत भारतीय संस्कृति का प्रचार -प्रसार कर मानव सेवा में अपना योगदान देते रहें। उन्होंने कहा कि सनातन पंरपरांओं का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाना चाहिए। श्रीकृष्णा आश्रम के नवनियुक्त उत्तराधिकारी महंत अंकित शरण ने कहा कि संत महापुरुषों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, गुरु की शिक्षाओं के अनुरूप निष्ठापूर्वक उस जिम्मेदारी का पालन करते हुए निस्वार्थ भाव से गरीब, असहाय निर्धन परिवारों की सेवा में योगदान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in