
हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। महाकुंभ के लिए धर्मनगरी हरिद्वार सज-धज कर तैयार है। पेंटिंग से शहर की आभा में चार चांद लग गए हैं। आकर्षक लाइटिंग से रात की छटा देख चांद भी शर्माने लगा है। अखाड़ों में की गई लाइटिंग के बीच साधु-संन्यासी साधनारत हैं। विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी को विशेष तरह की लाइट (एसआरपी) से सजाया गया है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार को अलग-अलग तरह से डेकोरेट किया गया है। संभी मंदिरों में खूबसूरत लाइटिंग की गई है। मेला नियंत्रण भवन और प्रमुख इमारतों को भी संवारा गया है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आने वाले श्रद्धालुओं से हरिद्वार को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत शुक्ल /मुकुंद