magha-purnima-ig-sanjay-gunjyal-took-stock-of-the-security-system
magha-purnima-ig-sanjay-gunjyal-took-stock-of-the-security-system

माघ पूर्णिमाः आईजी संजय गुंज्याल ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हरिद्वार, 27 फरवरी (हि.स.)। धर्मनगरी में माघ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार सुबह से श्रद्धालु हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए उमड़े। माघ पूर्णिमा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी चौकसी बरती। माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पर मौके का जायजा लेने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि माघ पूर्णिमा का स्नान अब तक सकुशल चल रहा है। अब तक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और स्नान जारी है। कुंभ मेला पुलिस सभी स्थानों को ट्रायल के रूप में ले रही है। अब इसके बाद सीधा 11 मार्च की शाही स्नान है। अब सबसे बड़ी चुनौती ये है किस तरह शाही स्नान को कोविड-19 का पालन कराते हुए संपन्न कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in