Madan Kaushik meets Swami Avimukteshwaranand, discusses Kumbh
Madan Kaushik meets Swami Avimukteshwaranand, discusses Kumbh

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले मदन कौशिक, कुंभ पर चर्चा

हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार कुंभ को भव्य और सुंदर कैसे बनाया जाए, इसको लेकर राज्य सरकार साधु-संतों के साथ चर्चा कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंच कर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और कुंभ मेले को लेकर चर्चा की। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कई सुझाव दिए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मदन कौशिक को जोशीमठ की जनता के लिए 100 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए जनहित में सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र भी दिया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया है कि उनकी मदन कौशिक से कुंभ मेले को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सरकार कुंभ मेले की अधिसूचना फरवरी के अंत तक जारी करेगी। कुम्भ मेले का स्वरूप क्या रहेगा ? यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा। परंपराओं के अनुसार कुंभ मेले में जगतगुरु शंकराचार्य को आमंत्रित करने के लिए मंत्री मध्य प्रदेश भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि जोशीमठ की जनता के लिए 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाना है, ताकि जनता को सुविधा हो सके। इसके लिए उन्होंने एक मांग पत्र मंत्री मदन कौशिक के जरिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा है। अस्पताल के निर्माण के लिए 120 नाली जमीन की जरूरत है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करने पहुंचे मदन कौशिक ने बताया कि कुम्भ मेले में पूज्य शंकराचार्य के साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी आएंगे। इसको लेकर भी वार्ता हुई है। जोशीमठ में एक हॉस्पिटल के निर्माण के लिए स्वामी को भूमि की जरूरत है। इसको लेकर वो सीएम से बीतचीत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in