mac-drill-to-protect-against-forest-fire-in-tharali
mac-drill-to-protect-against-forest-fire-in-tharali

थराली में वनाग्नि से बचाव के लिए माॅक ड्रिल

गोपेश्वर, 07 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकासखंड में बदरीनाथ वन प्रभाग ने वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें वन विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, कृषि विभाग और पुलिस महकमे के कर्मचारियों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल का आयोजन लीसा डिपो के पास पिंडर पार कंपार्टमेंट नंबर चार में किया गया। माॅक ड्रिल के बारे में वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग ओर से वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वन प्रहरियों और स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मय टीम तत्काल वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in