lockdown-in-champawat-from-thursday-decision-of-trade-board
lockdown-in-champawat-from-thursday-decision-of-trade-board

चंपावत में गुरुवार से लॉकडाउन, व्यापार मंडल का निर्णय

चंपावत, 04 मई (हि.स.) जिला मुख्यालय के बाजार अब 6 मई (गुरुवार) से 16 मई तक पूरी तरह बंद रहेंगे। व्यापार मंडल ने 10 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय किया है। इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम को पत्र सौंपकर अपने निर्णय की जानकारी दी। मंगलवार शाम डीएम से मुलाकात करने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी और सचिव नवल जोशी ने बताया कि 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान चंपावत में दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर के अलावा कोई प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। उन्होंने डीएम से इस दौरान बैंकों, सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शराब की दुकानें भी बंद कराने की मांग की है। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि व्यापारियों ने स्वैच्छिक तौर पर दस दिन का लॉकडाउन करने का पत्र सौंपा है। यह पहल सराहनीय है। व्यापारियों का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in