limited-event-of-ramman-in-joshimath
limited-event-of-ramman-in-joshimath

जोशीमठ में रम्माण का सीमित आयोजन

जोशीमठ, 30 अप्रैल ( हि.स.)। कोरोना की वजह से इस बार विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का सीमित आयोजन किया गया। पिछले साल कोरोना की वजह से रम्माण का आयोजन नहीं हो सका था। पैनखंडा जोशीमठ के सलूड-डुंग्रा गांव से यूनेस्को के मंच तक पहुचीं रम्माण की तिथि की घोषणा 14 अप्रैल को की गई थी। रात को मुखौटों का नृत्य हुआ। अन्तिम दिन नृसिंह-प्रहलाद नृत्य, फुलचेरी व हिरन मुखौटा नृत्य के आयोजन के बाद भूमियाल देवता को वर्ष भर की पूजा के लिए आशुतोष कुंवर के घर भेजा गया। रम्माण के संयोजक डा. कुशल भंडारी के अनुसार गत वर्ष रम्माण का आयोजन नही होने के कारण इस वर्ष लोगों मे काफी उत्साह था। सीएम को भी इस कार्यक्रम मे पंहुचना था। मगर कोरोना की वजह से सारी तैयारी धरी रह गई। इस साल रम्माण कम लोगों की उपस्थिति मे धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in