letter-will-be-sent-to-the-chief-minister-seeking-the-economic-package-signed-with-the-blood-of-11-thousand-traders
letter-will-be-sent-to-the-chief-minister-seeking-the-economic-package-signed-with-the-blood-of-11-thousand-traders

आर्थिक पैकेज की मांग के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा 11 हजार व्यापारियों के खून से हस्ताक्षरित पत्र

हरिद्वार,15 मई (हि.स.)। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा है कि राज्य के व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर प्रदेश व्यापारमण्डल से जुड़े 11 हजार व्यापारी अपने खून से हस्ताक्षर कर एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेजेंगे। शनिवार को एक बयान में चौधरी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे हैं। आज व्यापारी दुकान का किराया, कर्मचारियों के वेतन, बिजली-पानी के बिल, बच्चों की स्कूल फीस, हाउस टैक्स, बैंकों की किस्त, घर के राशन तक के लिए परेशान हैं। जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वे कर्ज में डूबे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से दया की उम्मीद लेकर व्यापारी वर्ग राहत पैकेज की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आंदोलन को और तेज करने के अलावा व्यापारियों के पास कोई विकल्प शेष नहीं है। लेकिन व्यापारियों के इस आंदोलन से आमजन को कोई परेशानी नहीं होगी और न ही सरकार की एसओपी का उल्लंघन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे व्यापारियों ने अब स्वयं को कष्ट देने का निर्णय लिया है। आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर व्यापारी अपने खून से हस्ताक्षर कर सरकार को एक पत्र लिखेंगे। यदि तब भी सरकार ना जागी तो आगे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in