legislator-negi-started-milk-loan-repayment-campaign
legislator-negi-started-milk-loan-repayment-campaign

विधायक नेगी ने शुरू किया दूध का कर्ज चुकाओ अभियान

नई टिहरी, 26 फरवरी (हि.स.)। चंबा ब्लाक में दुग्ध उत्पादक काश्तकार की भुगतान की समस्या को देखते हुए टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने दूध का कर्ज चुकाने का अभियान शुरू किया है। विधायक नेगी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व सरकार की लापरवाही के कारण दुग्ध उत्पादों को भुगतान के लिए तरसना पड़ा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत की मदद से दुग्ध काश्तकारों को पाई-पाई का भुगतान शुरू कर दिया गया है। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में जाखणीधार के कोटी खास और गेंवली के दुग्ध उत्पादक काश्तकारों के बकाया (लगभग 15 लाख रुपये) के भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को काश्तकारों के तत्काल भुगतान के निर्देश दिये। विधायक नेगी ने कहा कि वे चंबा ब्लाक की माताओं को 76 लाख रुपये का बकाया तत्परता से चुकाया जा रहा है। शुक्रवार के विधायक नेगी ने जड़पानी व चोपड़ियाल गांव पहुंचकर दुग्ध उत्पादकों का कर्ज चुकाने की शुरुआत की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in