leaders-of-three-wheeler-organizations-meet-with-assembly-speaker
leaders-of-three-wheeler-organizations-meet-with-assembly-speaker

तिपहिया वाहन संगठनों के नेता विधानसभा अध्यक्ष से मिले

ऋषिकेश, 19 फरवरी (हि.स.)। तिपहिया वाहन संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि ऋषिकेश शहर में पहले से ही 1200 विक्रम एवं ऑटो रिक्शा संचालित हो रहे हैं। ढाई हजार विक्रम ऑटो हरिद्वार से संचालित होते हैं और करीब 600 ई- रिक्शा भी क्षेत्र में संचालित हैं। आए दिन जाम लगता है। पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में नए ऑटो रिक्शा, विक्रम पैसेंजर, ई-रिक्शा, एलपीजी तथा सीएनजी वाहनों को नए परमिट जारी किए जाने से परेशानी और भी बढ़ जाएगी। इस पर आपत्ति दर्ज की गई थी। इसके बाद नए परमिट पर रोक लगा दी गई थी। यदि नए वाहनों के परमिट जारी किए जाते हैं तो पहले से ही काम कर रहे व्यवसायियों को बड़ी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी। उन्होंने आयु सीमा पूरी कर चुके वाहनों को एलपीजी और सीएनजी में परिवर्तित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन मुनी की रेती के अध्यक्ष सुनील कुमार, तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, ऑटो रिक्शा एसोसिएशन त्रिवेणी घाट के अध्यक्ष सोहन गौनियल, उपाध्यक्ष अमित पाल, महामंत्री पंकज वर्मा, वचन गुप्ता, गोविंद सिंह पयाल, हरिमोहन टीटू, ऋषि पाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in