lack-of-coordination-in-rescue-and-search-operations-makhri
lack-of-coordination-in-rescue-and-search-operations-makhri

रेस्क्यू और सर्च अभियान में समन्वय का अभावः मैखरी

गोपेश्वर, 21 फरवरी (हि.स.)। भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखरी ने रविवार को आरोप लगाया है कि तपोवन और रैंणी में रेस्क्यू और सर्च अभियान में समन्वय का अभाव दिख रहा है। गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में मैखरी ने कहा कि तपोवन-रैंणी आपदा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते लोगों की मौत हुई है। इसकी जिम्मेदारी तय करते हुए एनटीपीसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने एनटीपीसी की तर्ज पर ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के हताहत लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवाजा और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार से आपदा से सबक लेते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में निर्मित और प्रस्तावित बांधों को लेकर कमेटी गठित कर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in