हाई कोर्ट में राजाजी पार्क के कुनाऊं गांव में निर्माण के मामले की सुनवाई जारी
हाई कोर्ट में राजाजी पार्क के कुनाऊं गांव में निर्माण के मामले की सुनवाई जारी

हाई कोर्ट में राजाजी पार्क के कुनाऊं गांव में निर्माण के मामले की सुनवाई जारी

नैनीताल, 07 जुलाई (हि.स.)। हाईकोर्ट ने हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में स्थित कुनाऊं गांव में भारी निर्माण कार्य के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर प्रदेश सरकार को शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ जुलाई की तिथि नियत की है। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। हरिद्वार निवासी अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कोर्ट को बताया कि मुनि चिदानंद की ओर से हरिद्वार से 14 किमी आगे राजाजी नेशनल पार्क के भीतर कुनाऊ गांव की वन भूमि पर 2006 से भारी निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है। याचिका में कोर्ट से कुनाऊं गांव में निर्माण पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। कोर्ट ने सरकार से मामले में शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 08 जुलाई की नियत की है। हिन्दुस्थान समाचार / लता नेगी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in