तय मुहूर्त के अनुसार ही होगा कुंभः नरेंद्र गिरि

तय मुहूर्त के अनुसार ही होगा कुंभः नरेंद्र गिरि
तय मुहूर्त के अनुसार ही होगा कुंभः नरेंद्र गिरि

हरिद्वार, 17 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ मेला 2021 में तय तिथि के अनुसार होगा। क्योंकि जब हरकी पैड़ी पर गंगा में अमृत की बूंदे गिरी थी, वह तिथि 2021 अप्रैल में ही है। कुंभ के मुहूर्त को किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता है। कुंभ मेला तय मुहूर्त में ही होगा। गिरि महाराज यहां शुक्रवार को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंभ के निर्माण कार्यों में कोरोना संकट के कारण ढिलाई आई है। कोरोना संकट के कारण देश में भी परिस्थितियां बहुत बदल गई हैं। नई परिस्थितियों के अनुसार समय आने पर कुंभ के स्वरूप पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो आज कोरोना के कारण परिस्थिति हैं, यदि वहीं परिस्थिति उस समय रही तो कुंभ के स्वरूप पर परिवर्तन भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी कुंभ शुरू होने में काफी समय है और आगे कुंभ के समय कोरोना को लेकर जो परिस्थितियां होंगी, उसी के अनुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य सभी तेरह अखाड़े बैठक में विचार करेंगे। इसके बाद ही सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की है। गिरि महाराज के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे कुंभ के बारे में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को देहरादून बुलाएंगे या फिर खुद हरिद्वार आकर अखाड़ा परिषद की बैठक करेंगे। इस दौरान अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in